लाहौर में पाकिस्तान- जिम्बाब्वे वनडे मैच के दौरान धमाका, 4 घायल

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वनडे मैच के वक्त गद्दाफी स्टेडियम के पास शुक्रवार रात को धमाका हुआ. धमाके में दो पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वनडे मैच के वक्त गद्दाफी स्टेडियम के पास शुक्रवार रात को धमाका हुआ. धमाके में दो पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों के घायल होने की खबर है.

स्टेडियम के पास रात नौ बजे जब विस्फोट हुआ, उस वक्त क्रिकेट मैच चल रहा था. विस्फोट से दो पुलिस कर्मियों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत एक बयान जारी करके कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था जो किसी गड़बड़ी के कारण हुआ.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि इससे कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें लगीं. पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की और किसी को भी परिसर में घुसने या वहां से बाहर निकलने से रोक दिया. मीडिया को भी वहां नहीं जाने दिया गया.

एक राहत अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में कम से क चार लोग घायल हो गए. हालांकि उन्होंने यह पुष्टि नहीं कि विस्फोट की वजह पटाखे, आत्मघाती हमला या ट्रांसफार्मर था.

पंजाब सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्बाबवे की क्रिकेट टीम को कड़ी सुरक्षा दी है कि टूर के दौरान कोई भी आतंकी घटना न हो. मार्च 2009 के बाद यह किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है मार्च 2009 में लाहौर के लिबर्टी चौक (गद्दाफी स्टेडियम के पास ) पर तालिबान ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला किया था जिसमें टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे.

Advertisement

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement