काले हिरण शिकार केस में कोर्ट नहीं पहुंचे सलमान

काले हिरण शिकार केस में सुनवाई के दौरान अभिनेता सलमान खान जोधपुर की अदालत में हाजिर नहीं हुए. इस मामले में शामिल अन्‍य सितारों पर अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • जोधपुर,
  • 23 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

काले हिरण शिकार केस में सुनवाई के दौरान अभिनेता सलमान खान जोधपुर की अदालत में हाजिर नहीं हुए. इस मामले में शामिल अन्‍य सितारों पर अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं.

अगली सुनवाई में सलमान को रहना है हाजिर
सलमान खान की जगह उनके वकील कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई के दौरान आरोप तय किए जाते वक्‍त सलमान खान अदालत में पेश हों. मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी.

Advertisement

अन्‍य सितारों पर कोर्ट में आरोप तय
इस केस में सलमान खान सहित कई फिल्‍मी सितारों पर आरोप हैं. सलमान खान के अलावा इस केस में सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे पर जोधपुर कोर्ट में चार्ज फ्रेम हुआ है. करीब 15 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में राजस्थान के जोधपुर की निचली अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में 3 में से आखिरी मामले में आरोप तय हुए.

सलमान खान की मुसीबत दोहरी
सलमान खान के लिए मुसीबत दोहरी है. शिकार के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किय़ा गय़ा था, उन्हें भी बरामद किया गया था, जिनकी लाइसेंस की अवधि भी खत्म हो चुकी थी. काले हिरण शिकार मामले में आरोप सुनाए जाने के दौरान ही आर्म्स एक्ट के तहत चल रहे मामले की सुनवाई की जा रही है.

Advertisement

क्‍या है मामला?
सलमान ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान लूणी इलाके में कांकाणी के पास काले हिरण का शिकार किया था. वाकया 1 अक्टूबर, 1998 की रात का है.

सलमान खान की सेहत खराब
सुनवाई के दौरान आरोप तय होने के वक्त सलमान को जोधपुर की निचली अदालत में मौजूद रहना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वे नहीं आ पाए. उनके खिलाफ संशोधित वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 और धारा 52 के तहत आरोप हैं. अगर सलमान पर आरोप साबित हो जाता है, तो इसमें 6 साल की सजा का प्रावधान है. इससे सलमान बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.

शिकार करके फंसे सितारे
सलमान खान के अलावा फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम के खिलाफ भी आरोप हैं. ये सभी 1 अक्टूबर 1998 की रात शिकार के वक्त सलमान खान के साथ ही मौजूद थे और इनपर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप है. इनके साथ ही एक स्थानीय आरोपी दुष्यंत सिंह को भी अदालत में हाजिर होना था. सलमान को छोड़कर बाकी सभी आरोपी फिल्मी सितारे शुक्रवार शाम ही जोधपुर पहुंच चुके थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement