काला धन: केजरीवाल का आरोप, 'PM के करीबी हैं अंबानी बंधु, छिपाए जा रहे उनके नाम'

तीन स्विस बैंक खाताधारकों के नाम सामने आने के बाद काले धन को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर सिर्फ चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी , उनकी मां कोकिला बेन और जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के भी विदेशी बैंकों में खाते हैं.

Advertisement
Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

तीन स्विस बैंक खाताधारकों के नाम सामने आने के बाद काले धन को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर सिर्फ चुनिंदा लोगों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी , उनकी मां कोकिला बेन और जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के भी विदेशी बैंकों में खाते हैं.

Advertisement

काला धन मामले पर सरकार ने सोमवार को जो अतिरिक्त हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था, उस पर आज सुनवाई होनी है. इस हलफनामे में डाबर के पूर्व डायरेक्टर प्रदीप बर्मन, कारोबारी पंकज लोढ़िया और राधा टिम्बलू के नाम हैं. खबर है कि रिव्यू कमेटी की बैठक के बाद और नामों का खुलासा भी हो सकता है. (जानें तीन स्विस बैंक खाताधारकों को)

केजरीवाल की पुरानी लिस्ट में भी था बर्मन का नाम
इससे पहले सोमवार शाम प्रेस कांफ्रेंस AAP नेता केजरीवाल ने उन 15 लोगों के यहां तुरंत छापा मारने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि डाबर कंपनी से जुड़े बर्मन परिवार के तीन भाइयों के भी विदेशी बैंकों में खाते हैं. केजरीवाल ने बताया कि 2012 में काले धन से संबंधित जो सूची उन्होंने जारी की थी, उसमें भी प्रदीप बर्मन का नाम था और अब दोबारा उनका नाम सामने आने से उनकी वह लिस्ट भी सत्यापित हो गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि केजरीवाल की उस लिस्ट में अंबानी बंधुओं का भी नाम था. AAP नेता अंबानी बंधुओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साठ-गांठ के आरोप लगाते रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अनिल अंबानी को प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए नॉमिनेट किया है तो उस पर वह कार्रवाई कै से करेंगे. वहीं मोदी मुकेश अंबानी के अस्पताल के उद्घाटन के निजी कार्यक्रम में पहुंचे और पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नीता अंबानी का भाषण शेयर किया गया. यानी प्रधानमंत्री दोनों के करीबी हैं तो उन पर कार्रवाई कैसे की जाएगी.' केजरीवाल ने जिन हस्तियों के नाम लिए हैं, उनमें से किसी की ओर से अपना पक्ष नहीं रखा गया है.

 

 

 

 

बीजेपी से अपने भी नाराज
केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट कालाधन मामले में हलफनामा दिया गया. इसमें तीन लोगों (प्रदीप बर्मन, पंकज लो‍ढ़ि‍या और राधा टिम्‍ब्‍लो) के नाम दिए गए. इसके बाद केजरीवाल ने दिल्‍ली में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया. कांग्रेस ने भी सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि केंद्र सरकार 800 लोगों की सूची में से केवल तीन नाम क्‍यों बता रही है. सिर्फ तीन लोगों का नाम बताने के चलते केंद्र सरकार पर अपने ही लोग जुबानी हमले कर रहे हैं. इस मामले में याचिकाकर्ता, मोदी समर्थक और कभी एनडीए सरकार में कानून मंत्री रहे राम जेठमलानी ने भी सिर्फ तीन लोगों के नाम बताए जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने सरकार और कालाधन जमा करने वालों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कहा कि मोदी सरकार की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं हैं.

Advertisement

 

केजरीवाल ने बताए 15 नाम
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि सरकार ने तीन नाम घोषित किए हैं, जबकि विदेशों में कालाधन रखने वालों की सूची में मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिलायंस समूह की कंपनी मोटेक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, संदीप टंडन, अनु टंडन, कोकिला धीरुभाई अंबानी, नरेश कुमार गोयल और बर्मन परिवार के तीन सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिन तीन नामों का खुलासा किया है उसमें प्रदीप बर्मन भी हैं. AAP की तरफ से पहले जारी सूची में भी इनका नाम था. इससे यह बात साबित होती है कि हमने जो पहले खुलासा किया था वह सही था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement