AAP के केन्द्र सरकार पर आरोप, यूपी में पहले फेज के बाद सूख गए एटीएम...

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उत्तरप्रदेश के पहले फेज के चुनाव के बाद एटीएम में नोटों की रिफिलिंग नहीं की जा रही है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टी

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उत्तरप्रदेश के पहले फेज के चुनाव के बाद एटीएम में नोटों की रिफिलिंग नहीं की जा रही है. दिल्ली प्रदेश में 'आप' नेता व संयोजक दिलीप पाण्डेय ने नोटबंदी के 100 दिन पूरे होने पर 17, 18, 19 फरवरी को देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है.

Advertisement

दिलीप पाण्डेय ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस...
1) 100 दिन पहले नोटबंदी की घोषणा हुई थी जिसका दंश देश अबतक झेल रहा है. नोटबंदी के भूत ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.

2) देश की संसद में पीएम ने कहा कि सब कुछ सामान्य हो रहा है लेकिन देश की जनता के साथ साथ सांसदों को भी मूर्ख बनाया गया.

3) वित्त मंत्रालय देश से कुछ छुपा रहा है. वे पीएम मोदी से सवाल करते हैं कि नोटबंदी से कितना काला धन आया?

4) नोटबंदी घोटाले के बाद व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है. वे पीएम मोदी पर आरोप लगाते हैं कि 100 दिन में 100 से अधिक मौतें हुईं लेकिन कितना काला धन आया?

5) उन्होंने कहा कि कालेधन के सवाल पर आम आदमी पार्टी सड़कों पर विरोध करेगी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक देशभर में जाकर जनता से इस मुद्दे पर सवाल पूछेंगे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement