मोदी विरोधी संजय जोशी को जन्मदिन की बधाई देकर फंसे तीन कैबिनेट मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी माने जाने वाले पूर्व बीजेपी नेता संजय जोशी को जन्मदिन की बधाई देना केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को महंगा पड़ा है. नाइक के निजी सहयोगी नितिन सरदारे को इस्तीफा देना पड़ा है.

Advertisement
Sanjay Joshi Sanjay Joshi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी माने जाने वाले पूर्व बीजेपी नेता संजय जोशी को जन्मदिन की बधाई देना तीन केंद्रीय मंत्रियों को महंगा पड़ सकता है. मामले में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के निजी सहयोगी नितिन सरदारे से इस्तीफा ले लिया गया है, वहीं दो अन्य मंत्रियों से भी जवाब मांगा गया है.

6 अप्रैल को संजय जोशी का जन्मदिन था. इस मौके पर कथित रूप से श्रीपद नाइक की ओर से बधाई के पोस्टर छापे गए. बताया जाता है कि मामले पर खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फोन करके फटकार लगाई, जिसके बाद नाइक के पीए को इस्तीफा देना पड़ा. सरदारे 1999 से श्रीपद नाइक के साथ जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि सरदारे के अलावा 34 दूसरे लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान को नाइक के अलावा संजीव बालयान और सोनभद्र सोनवाल के समर्थकों पर भी संजय जोशी को बधाई वाले पोस्टर लगाने का शक है. इसके अलावा पार्टी के जो लोग संजय जोशी से मिलने पहुंचे थे, उनसे भी सफाई मांगी जा सकती है.  इनमें दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हैं. हालांकि संजीव बालयान ने इस खबर से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि न उन्हें किसी का जन्मदिन पता है, न उन्होंने कोई पोस्टर लगाए और न ही पार्टी की ओर से उन्हें कोई नोटिस मिला है.

गौरतलब है कि गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल से ही संजय जोशी और मोदी में खटास है. मोदी के दबाव के चलते ही संजय जोशी से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement