बीजेपी ने ललितगेट प्रकरण में अपने युवा सांसद वरुण गांधी का बचाव ना करने का फैसला किया है. भगवा पार्टी ने इसे वरुण गांधी का व्यक्तिगत मसला बताया है और कहा है कि सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी खुद अपनी सफाई दें.
उधर, बीजेपी की रणनीति ललितगेट प्रकरण में सोनिया गांधी पर दबाव बनाने की है. बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'अब सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि आखिर सच्चाई क्या है. उनकी बहन का नाम लिया गया है. क्या अब तक कांग्रेस शासन में इस तरह से डील हुआ करती थी?'
वरुण गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के युवा सांसद अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं.
गौरतलब है कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने मंगलवार की रात किए गए अपने ट्वीट में वरुण गांधी पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. मोदी ने कहा था कि सभी मामलों को निपटाने के लिए पैसे के एवज में वरुण गांधी ने मध्यस्थता की बात कही थी.
aajtak.in