बिहार में नीतीश बनाम नरेंद्र मोदी, BJP नहीं करेगी CM उम्मीदवार का ऐलान

साफ हो गया है कि बिहार में अब टक्कर नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार के बीच होगी. विपक्ष की ललकार के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान न करने का फैसला किया है.

Advertisement
Narendr Modi Narendr Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

साफ हो गया है कि बिहार में अब टक्कर नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार के बीच होगी. विपक्ष की ललकार के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान न करने का फैसला किया है.

बीजेपी में बिहार चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही पार्टी का चेहरा होंगे और सुशासन के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा.

Advertisement

बीजेपी के इस फैसले को 'धर्मनिरपेक्ष गठबंधन' ने आड़े हाथों लिया है. नीतीश के साथ मिलकर लड़ रहे आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने बीजेपी को वंशहीन तक बता दिया और सीएम उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'बीजेपी का कोई वंश और नामलेवा नहीं है. अगर है तो बिहार में CM का उम्मीदवार घोषित करो.'

वहीं बीजेपी नेता मंगल पांडे ने कहा है कि अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड करेगा और बिहार मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा. जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि दिल्ली में मोदी के सुशासन की पोल खुल गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement