महाराष्ट्र की जीत को यूपी में भुनाने की कोश‍िश, बीजेपी हर जिले में मनाएगी जीत का जश्न

ओडिशा और महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में भारी जीत से उत्साहित बीजेपी अब इसे यूपी चुनाव के बाकी चरणों में भुनाने की कोश‍िश करेगी. पार्टी ने देश भर के सभी जिला कार्यालय में 25 फरवरी को 'विजय उत्सव' मनाने का निर्णय लिया है.

Advertisement
जीत से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित जीत से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

ओडिशा और महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में भारी जीत से उत्साहित बीजेपी अब इसे यूपी चुनाव के बाकी चरणों में भुनाने की कोश‍िश करेगी. पार्टी ने देश भर के सभी जिला कार्यालय में 25 फरवरी को 'विजय उत्सव' मनाने का निर्णय लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह निर्णय लिया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अमित शाह ने नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और राज्य ईकाई के अध्यक्ष रावसाहब पाटील दानवे को फोन कर बधाई दी है. बीजेपी अब इस भारी जीत का फायदा यूपी के चुनाव में उठाना चाहती है, जहां अभी तीन चरण के चुनाव होने हैं. यूपी में अभी पांचवें से लेकर सातवें चरण के चुनाव बाकी है, जिनमें मध्य यूपी के कुछ जिलों के अलावा मुख्यत: पूर्वांचल में मतदान होने हैं.

पार्टी को ऐसा लगता है क‍ि महाराष्ट्र चुनावों के इन नतीजों से यूपी की जनता का मन भी बदल सकता है और अब उसको मिलने वाले वोटों में इजाफा हो सकता है. गौरतलब है कि यूपी में कांटे की त्रिकोणीय लड़ाई है, ऐसे में वोटों का 1 या 2 फीसदी का स्विंग में नतीजों में काफी फेरबदल कर सकता है. भाजपा समर्थकों और मोदी प्रशंसकों ने इसे अभी से नोटबंदी पर भाजपा की जीत कहकर सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू कर दिया है. अब जब भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी में चुनाव की रणभेरियां फूंक रहे होंगे, तो उसमें मुंबई और महाराष्ट्र की जीत की हुंकार भी शामिल होगी.

Advertisement

देश की सबसे अमीर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की 227 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है, जबकि शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं कांग्रेस को करारा झटका लगा है. हालांकि इस चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाई है. शिवसेना 84 सीटें जीतकर नंबर 1 पार्टी बनी है, 82 सीटों पर बीजेपी का परचम लहरा है. भले ही बीजेपी का अपना महापौर ना बने लेकिन शिवसेना भी बिना बीजेपी के अपना महपौर नहीं बना सकती है. नोटबंदी के बाद बीएमसी सहित महाराष्ट्र की 10 महानगरपालिका और 25 जिला परिषद चुनाव में भी भाजपा ने भारी जीत दर्ज की है.

कुछ इस तरह के परिणाम ओडिशा के भी नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी के पक्ष में आए. बीजेपी 450 सीटों में से 306 सीटों पर जीत दर्ज की हैं. इससे पहले 2012 सिर्फ़ 36 सीटों पर ही जीत मिली थी, लेकिन इस बार इन निगम चुनाव में बीजेपी जिस जनता का समर्थन मिला है, उसके बाद बीजेपी ने अब ओडिशा में पार्टी के लिए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में सम्भावनाएं तलाशना शुरू कर दिया है.

बीजेपी महाराष्ट्र और ओडिशा के इन निगम चुनावों में मिली जीत पर 25 फरवरी को देश भर में बीजेपी के ज़िला मुख्यालयों पर विजय दिवस मनाकर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्साह ज़रूर बढ़ना चाहती है. दरअसल बीजेपी इन निगम चुनाव में मिली जीत के ज़रिये यूपी में अपनी पार्टी के लिए माहौल बनाना चाहती है. इसलिए बीजेपी विजय दिवस को मनाकर यूपी चुनाव में जनता को ये संदेश देना चाहती है कि जिस तरह से देश भर में जनता बीजेपी पर भरोसा जताया है, उसी तरह से यूपी की जनता भी उनपर इस विधानसभा चुनाव में भरोसा जता कर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement