बिहार: फिर BJP संग सरकार बनाएंगे नीतीश, शुक्रवार को बहुमत परीक्षण

बीजेपी के समर्थन के बाद बिहार की सत्ता में एक बार नीतीश कुमार की वापसी हो जाएगी. नीतीश कुमार आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ बीजेपी कोटे के मंत्री भी शपथ लेंगे.

Advertisement
JDU-BJP विधायकों की साझा बैठक में सुशील मोदी और नीतीश कुमार JDU-BJP विधायकों की साझा बैठक में सुशील मोदी और नीतीश कुमार

सुजीत झा

  • पटना,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

बीजेपी के समर्थन के बाद बिहार की सत्ता में एक बार नीतीश कुमार की वापसी हो रही है. नीतीश कुमार आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ सिर्फ सुशील कुमार मोदी शपथ लेंगे. अन्य म‍ंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल ने बहुमत परीक्षण 28 जुलाई को कराने का निर्णय लिया है.

बुधवार को बीजेपी और जेडीयू के विधायकों की साझा बैठक भी हुई. जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया. नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. बिहार में कुछ ही घंटों में राजनीतिक घटनाक्रम पूरी तरह से बदल गया है. बुधवार शाम नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की और उसके बाद सीधे राजभवन पहुंच गए. नीतीश ने यहां राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया.

Advertisement

राजभवन से बाहर आने के बाद नीतीश कुमार ने इसका औपचारिक ऐलान किया. इस बीच ही बीजेपी के समर्थन की बात सामने आने लगी. दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार में स्थायित्व की दलील देते हुए नीतीश कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया. इसके कुछ देर बाद ही पटना में सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी को समर्थन का ऐलान कर दिया.

सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा भरोसा और उनकी सरकार को बीजेपी समर्थन करेगी. सुशील मोदी ने कहा है कि बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार में शामिल रहेगी.

पीएम ने दी बधाई

राजभवन में इस्तीफा देने के बाद जैसे ही नीतीश कुमार ने बाहर आकर मीडिया को संबोधित किया, इस बीच ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने की बात कहते हुए नीतीश कुमार को बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ''भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.''इसके बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया और लिखा ''देश के, विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना, आज देश और समय की मांग है.''

Advertisement
नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी की बधाई पर शुक्रिया किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ''हमने जो निर्णय लिया उस पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद.''

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement