सर्जिकल स्ट्राइक की क्रेडिट लेने के मुद्दे पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस के बाद अब सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने भी ट्वीट करके कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. सेना की उपलब्धि को राजनीतिक फायदे के लिए बीजेपी सरकार को नहीं देखना चाहिए.
येचुरी का कहना है कि सेना की उपलब्धि का राजनीतिक इस्तेमाल सैनिकों की गरिमा से खिलवाड़ है, जो कि ठीक नहीं है क्योंकि बीजेपी जिस ढंग से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जगह-जगह देशभर में पोस्टर लगा रही है वह ठीक नहीं है. यह सरासर गलत और राष्ट्र हित में नहीं है. इससे पहले कांग्रेस भी बार-बार सरकार और BJP पर आरोप लगा रही है कि वे सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि सेना के कामों का BJP और सरकार खुद क्रेडिट लेने में लगी हुई है.
कांग्रेस के नेताओं ने यहां तक कहा है कि इससे पहले भी उनकी सरकार के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक हुए हैं. ऐसी कार्रवाई हुई हैं लेकिन उन्होंने कभी ढिंढोरा नहीं पीटा. मगर मोदी सरकार इन सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर खुद को क्रेडिट देने में लगी हुई है ऐसा करना ठीक नहीं है.
प्रियंका झा / अशोक सिंघल