गुजरात BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष को हार्दिक पटेल के समर्थक ने मारा थप्पड़

इससे पहले बीजेपी नेता रुत्वीज पटेल जब सूरत में पाटीदारों के इलाके में गए थे तब उनपर खुजली वाला पाउडर और स्याही फेंकी गई थी. इस बात से इतना तो साफ है कि पाटीदार और बीजेपी के बीच जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी जहां पाटीदारों को मनाने की कोशिश करती है, वहीं उनके नेताओं को पाटीदारों की ओर से मुंह की खानी पड़ती है.

Advertisement
रुत्वीज पटेल ने मेहसाणा में की रैली रुत्वीज पटेल ने मेहसाणा में की रैली

गोपी घांघर

  • मेहसाणा,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

पाटीदारों के गढ़ मेहसाणा में गुजरात बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष रुत्वीज पटेल ने सोमवार को एक रैली की. इस दौरान रुत्वीज पटेल जिस वक्त सरदार पटेल की प्रतिमा को फूलहार करने जा रहे थे, उस वक्त हार्दिक पटेल के खेमे से एक शख्स ने रुत्वीज पटेल के थप्पड़ मार दिया.

जैसे ही रुत्वीज पटेल को उस शख्स ने चांटा मारा तभी मौके पर मौजूद बीजेपी समर्थकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उस शख्स को बचाने के लिए पुलिस को बीच बचाव करने पड़ा. इस हंगामे के बाद पुलिस भारी सुरक्षा के साथ उस शख्स को वहां से ले गई.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी नेता रुत्वीज पटेल जब सूरत में पाटीदारों के इलाके में गए थे तब उनपर खुजली वाला पाउडर और स्याही फेंकी गई थी. इस बात से इतना तो साफ है कि पाटीदार और बीजेपी के बीच जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी जहां पाटीदारों को मनाने की कोशिश करती है, वहीं उनके नेताओं को पाटीदारों की ओर से मुंह की खानी पड़ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement