केजरीवाल के वीडियो पर बोली BJP, देश की चिंता कर रहे हैं मोदी

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया और कहा कि इस तरह के किसी बयान पर रिएक्ट करने की उन्हें जरूरत नहीं है, क्योंकि देश के सामरिक और रणनीतिक मुद्दे केंद्र सरकार देखती है और इन कामों में किसी को दखल नहीं देना चाहिए. केजरीवाल का वीडियो टिप्पणी लायक नहीं है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

अंजलि कर्मकार / कपिल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वीडियो संदेश पर दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये देश की सेना ने और पीएम मोदी ने उरी हमले का बदला लिया है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पीएम मोदी की रणनीति का पूरा देश और दुनिया के दूसरे सभी मुल्क लोहा मान रहे हैं. केजरीवाल भी अगर मोदी को सैल्यूट कर रहे हैं, तो ये अच्छी बात है. मोदी ने काम ही सैल्यूट करने वाला किया है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया और कहा कि इस तरह के किसी बयान पर रिएक्ट करने की उन्हें जरूरत नहीं है, क्योंकि देश के सामरिक और रणनीतिक मुद्दे केंद्र सरकार देखती है और इन कामों में किसी को दखल नहीं देना चाहिए. केजरीवाल का वीडियो टिप्पणी लायक नहीं है.

केंद्र सरकार ने अच्छे तरीके से डील किया मामला
हालांकि, उपाध्याय ने इसके बाद कहा कि केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले को बहुत अच्छे तरीके से डील किया है और आगे भी करेगी. लेकिन जिसका कोई लेना देना नहीं है, उन्हें देश की सुरक्षा या सुरक्षा नीति से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए.

वीडियो में केजरीवाल ने क्या कहा था?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीओके में 28-29 सितंबर की रात को सर्जिकल स्ट्राइक की इच्छाशक्ति दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा है कि उनके बेशक 100 मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने जो इच्छाशक्ति दिखाई, इसके लिए वो उन्हें सैल्यूट करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement