जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहला इंटरव्यू आजतक को दिया. इस दौरान अमित शाह ने दो टूक में कहा कि महाराष्ट्र के अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस ही होंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र विधान चुनाव-2019 के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. फिलहाल 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्य हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र का चुनाव लड़ा जा रहा है और चुनाव के बाद भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे.
आजतक से बोले अमित शाह- देशभर में लागू करेंगे NRC, सिटीजन बिल भी लाएंगे
राज्यों में चुनाव में जीत को लेकर अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता हमारे साथ है. देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने अपने-अपने राज्यों में अच्छा काम किया है. देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
इससे पहले अमित शाह ने कहा कि हर देश का अपना एक नजरिया होता है. दुनिया के सिर्फ तीन देशों ने 370 हटाने पर चुनिंदा सवाल उठाए हैं. बाकी पूरी दुनिया 370 हटाने में भारत के पक्ष में रही है और माना है कि ये भारत का आंतरिक मामला है. ये भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता है.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नरेंद्र मोदी सरकार ये मानती है कि ये देश की सीमाओं के अंदर कानून बनाना और उसको सही प्रकार लागू करना हमारा अधिकार है. उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का जम्मू-कश्मीर समेत देश की जनता ने अभूतपूर्व समर्थन किया है और जनता लामबंद होकर नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.
370 के कारण नहीं हुआ विकासः शाह
राज्य से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा मानना है कि 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में विकास नहीं हो पाया था, राज्य में काफी भ्रष्टाचार हुआ था. इसकी जिम्मेदारी किसी की भी तय नहीं थी. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब वहां नीचे तक विकास पहुंचेगा.
aajtak.in