दादरी में मोहम्मद इखलाक की हत्या पर सियासत जारी है. अब बीजेपी विधायक संगीत सोम ने आजम खान पर पलटवार किया है. सोम ने आजम खान पर ही गोहत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. संगीत ने कहा कि यूपी सरकार ने गोहत्या के खिलाफ कोई कानून नहीं बनाया. इसका मतलब है कि राज्य सरकार इसमें शामिल है.
आजम की मानसिक हालत ठीक नहीं
सोम ने कहा, मुझे लगता है कि आजम की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए.
यूपी सरकार की जांच पर उठाए सवाल
संगीत सोम ने इखलाक की हत्या की जांच यूपी सरकार की ओर से किए जाने पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इस केस की जांच सीबीआई करे या कोर्ट के आदेश से गठित एसआईटी करे. मुझे नहीं लगता कि यूपी सरकार इसमें अच्छा काम करेगी.
यह कहा था आजम ने
आजम खान ने बीजेपी और संघ पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि यूपी में चल रहे 90 फीसदी बूचड़खाने बीजेपी नेताओं के हैं. एक में तो संगीत सोम भी पार्टनर हैं.
aajtak.in