बीजेपी विधायक ने कहा- कोटा में बिहारियों के कारण बढ़ रहा है क्राइम, इन्हें निकालना होगा

गुरुवार को राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में दो छात्र गुटों में झड़प हो गई. झड़प इतनी हिंसक थी कि एक छात्र की मौत हो गई. वहीं एक छात्र घायल हो गया है. मृतक और घायल छात्र बिहार के नवादा से हैं.

Advertisement
बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत

स्‍वपनल सोनल / शरत कुमार / रोहित कुमार सिंह

  • जयपुर,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

कोटा से बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत शुक्रवार को एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर सुर्खि‍यों में आ गए हैं. विधायक ने कहा है कि इलाके में बिहारियों के कारण ही क्राइम बढ़ रहा है.

बता दें कि गुरुवार को राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में दो छात्र गुटों में झड़प हो गई. झड़प इतनी हिंसक थी कि एक छात्र की मौत हो गई. वहीं एक छात्र घायल हो गया है. मृतक और घायल छात्र बिहार के नवादा से हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मामले में राजस्थान सरकार को चिट्ठी लिखी है.

Advertisement

बताया जाता है कि माननीय विधायक गुरुवार की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने कहा, 'कोटा में बिहारियों के कारण ही क्राइम बढ़ रहा है. बिहार के छात्रों ने कोटा में अपराध का वातावरण बना दिया. अगर क्राइम रेट कम करना है तो बिहारियों को यहां से निकालना होगा.'

तेजस्वी ने की कार्रवाई की मांग
तेजस्वी ने अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लिखा है, 'इस तरह की घटनाएं जहां एक बिहारी युवक की कुछ हिंसक लफंगों ने हत्या कर दी नृशंस और घृणित कार्य है. इस तरह की घटनाएं न सिर्फ कोटा में रहने वाले छात्रों के बीच असुरक्षा की भावना पैदा करती है, बल्कि‍ उनके माता-पिता को भी गलत संकेत भेजती है. मैं आपसे अपील करता हूं कि इस घटना का संज्ञान लें और यह सुनिश्चित करें कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.'

Advertisement

बिहार के डिप्टी सीएम ने आशा जताई है कि राजस्थान सरकार और प्रशासन कोटा मामले की कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. साथ ही वहां रहनेव वाले देशभर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

हेलमेट पहनने वाले को बताया था मूर्ख
गौरतलब है कि भवानी सिंह राजावत इससे पहले भी अपनी बेतुकी बयानबाजी के कारण विवादों में फंस चुके हैं. उन्होंने जून 2015 कहा था कि गाड़ी चलाते वक्त मूर्ख लोग ही हेलमेट पहनते हैं. राजावत ने कहा था, 'हेलमेट लगाने वाले मूर्ख होते हैं. हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं होना चाहिए.' यही नहीं, निकाय चुनाव के दौरान विधायक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो बीजेपी को वोट नहीं देने वालों को अश्लील गालियां दे रहे थे.

हिंदू राष्ट्र को लेकर दिया विवादित बयान
इससे पूर्व अप्रैल 2015 में भवानी सिंह राजावत ने हिंदू राष्ट्र को लेकर संविधान पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा था, 'संविधान बनाने में चूक हुई है. बहुत पहले ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था. देश की आजादी के बाद जब भारत-पाकिस्तान अलग-अलग दो राष्ट्र खड़े हो गए. पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र घोषित हो गया. संविधान निर्माता अंबेडकर संविधान मसौदा समिति के सदस्यों द्वारा दूरगामी सोच अपनाते हुए हिंदुस्तान को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था. अगर ऐसा हुआ होता तो देश में देशविरोधी नारे न लगते.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement