बीजेपी नेता साक्षी महाराज का कहना है कि विकास का हमारा मुद्दा बदला नहीं है. सबका साथ, सबका विकास तो मुद्दा है ही. हिंदुस्तान में इससे बड़ा मुद्दा नहीं हो सकता. सबका साथ, सबका विकास में सबसे बड़ा रोड़ा जनसंख्या वृद्धि और लव जिहाद है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सब कुछ करेंगे पीएम
पीएम मोदी के मनमोहन सिंह के बाथरूम और कुंडली वाले बयान पर साक्षी महाराज का कहना है कि बाथरूम में जाकर के मोदी ने देखो 132 करोड़ रुपये निकाल लिए. भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए किसी के दिल में झांकना होगा, तो किसी के बाथरूम में झांकना होगा. कालाधन बाहर करने के लिए किसी के मकान में तो विदेश में किसी के खाते में झांकना होगा. मोदी जी भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सब कुछ करेंगे.
जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी
साक्षी महाराज का कहना है कि जमीन कम होती जा रही है और जनसंख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए हमारा कहना है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए. सरकार और सुप्रीम कोर्ट का भी यही मानना है. साक्षी महाराज ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी ने कहा है कि सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के सारे बूचड़खाने बंद कर दिए जाएंगे.
अयोध्या में बनेगा राम मंदिर
बीजेपी नेता ने कहा, 'हम एक ही मुद्दा लेकर नहीं चल रहे हैं. 2014 में भी राम मंदिर मुद्दा था और अभी भी राम मंदिर मुद्दा है. कोई ताकत अयोध्या में राम मंदिर बनने से नहीं रोक सकती. हम लोग राम भक्त हैं, जो कहते हैं करके दिखाते हैं. मुलायम सिंह ने कहा था कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. हमने कहा था कार सेवा करेंगे. छोटा ही सही हमने मंदिर बना दिया है. पत्थर तरासे जा रहे हैं. जो अड़चनें हैं, उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा. सरकार बनते ही अयोध्या में भव्य राम का मंदिर बने ये सुनिश्चित करेंगे.
कांग्रेस के कारण अखिलेश की साइकिल पंचर
राहुल और अखिलेश की जोड़ी पर साक्षी महाराज का कहना है कि अखिलेश अगर अकेले लड़ते तो लड़ाई में होते. पप्पू के साथ मिलने से अखिलेश भी पप्पू बन गए हैं. सपा और कांग्रेस कहीं भी उत्तर प्रदेश में लड़ाई में नहीं हैं. सपा साफ हो जाएगी और मोदी जी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत, कांग्रेस मुक्त भारत के मुताबिक यूपी भी कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.
प्रियंका के चुनाव प्रचार करने पर साक्षी महाराज का कहना है कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका-राहुल इन दोनों के कारण अखिलेश की साइकिल पंचर हो गई है. अब कुछ नहीं हो सकता, हमसे क्या लड़ेंगे अखिलेश बाबू अपने बाप और चाचा से लड़ने में व्यस्त हैं. भारत के इतिहास में औरंगजेब का नाम सुना था, जिसने बाप की गद्दी पर कब्जा किया था. कंस का नाम सुना था जिसने बाप से गद्दी छीनी थी. इस कलयुग में बेटा आ गया है जिसने अपने पिता से गद्दी छीन ली है.
सुरभि गुप्ता / अशोक सिंघल