कोरोना वायरस की चपेट में आए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उनका दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. 9 जून को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया दोनों कोरोना की चपेट में आ गए थे.
लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में हैं. वह अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर रह रहे थे. अचानक ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के सिम्टम्स दिखे थे. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ा है. वह कांग्रेस के महासचिव थे, लेकिन कांग्रेस का हाथ छोड़कर वह बीजेपी में शामिल हो गए. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई थी. बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा का टिकट भी दिया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
शिवराज सरकार बनाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों की अहम भूमिका थी. सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायक ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था, जिसके बाद ही शिवराज के सिर सत्ता की ताजपोशी हुई. कमलनाथ कैबिनेट के 6 मंत्री भी इस्तीफा देने वालों में शामिल थे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर संचालन समिति और प्रबंध समिति का गठन किया है. संचालन समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं. हालांकि उनके किसी और समर्थक को इसमें जगह नहीं दी गई है.
मौसमी सिंह