MCD चुनाव: हर्षवर्धन ने कहा- 'आप' लड़ाई में नहीं है, हम चुनाव जीत चुके हैं

दिल्ली में मौसम की गर्मी के साथ-साथ एमसीडी चुनाव की वजह से राजनीतिक गर्मी भी बढ़ रही है. तापमान बढ़ रहा है.नेता एक के बाद एक बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियों का आगामी एमसीडी चुनाव में फायदा मिलेगा.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

दिल्ली में मौसम की गर्मी के साथ-साथ एमसीडी चुनाव की वजह से राजनीतिक गर्मी भी बढ़ रही है. तापमान बढ़ रहा है.

नेता एक के बाद एक बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियों का आगामी एमसीडी चुनाव में फायदा मिलेगा.

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'मैं यह सोचता हूं कि अगर देश को बदलना है तो उसके लिए राजधानी का बदलना सबसे पहले जरूरी है. अगर राजधानी को बदलना है तो यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि निगम में ऐसे कार्यकर्ताओं की फौज हो जो नगर निगम को चलाने के लिए पूरी तरह से नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन लेकर दिल्ली की फिजा को बदले. दिल्ली को देश की सबसे बेहतरीन शहर के तौर पर परिवर्तित करें.’

Advertisement

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी को ना तो आम आदमी पार्टी से और ना ही कांग्रेस से कोई सीरियस चैलेंज मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी दोनों पार्टियों से बहुत ही आगे है लेकिन फिर भी अगर कोई मुकाबला कहीं नजर आता है तो वह कांग्रेस से है, आम आदमी पार्टी तो निश्चित तौर पर तीसरे नंबर पर है.

अरविंदर सिंह लवली पर बोले
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पार्टी में जब भी कोई नया सदस्य आता है तो उससे पार्टी को मजबूती मिलती है.

लेकिन जहां तक चुनाव का प्रश्न है किसी के आने के कारण हम चुनाव जीत जाएंगे ऐसी स्थिति नहीं है. चुनाव तो हम पहले से ही जीते हुए हैं. लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि जिन्होंने भाजपा के विचार को पूरे जीवन विरोध किया. असेंबली में भी किया. सार्वजनिक जीवन में भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement