देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही BJP

पांच राज्यों के चुनावों के परिणाम आने के बाद बीजेपी खुशी से फुली नहीं समां रही है. उसकी वजह ये है की कांग्रेस के हाथ से केरल और असम जैसे राज्य निकल गए, जिससे पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त का सपना पूरा होता जो नजर आ रहा है.

Advertisement

लव रघुवंशी / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

पांच राज्यों के चुनावों के परिणाम आने के बाद बीजेपी खुशी से फुली नहीं समां रही है. उसकी वजह ये है की कांग्रेस के हाथ से केरल और असम जैसे राज्य निकल गए, जिससे पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस मुक्त का सपना पूरा होता जो नजर आ रहा है. इन पांच राज्यों में से बीजेपी सिर्फ असम में जीत दर्ज करा पाई है, लेकिन पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु में बीजेपी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने के साथ-साथ अपने वोट प्रतिशत में अच्छी खासी बढ़ोतरी भी की है.

Advertisement

कई राज्यों में बीजेपी की सरकार
देश के मानचित्र पर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, गोवा में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है और महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्रप्रदेश में गठबंधन की सरकार है. हालांकि जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्रप्रदेश में दूसरे दलों के मुख्यमंत्री हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पास कर्नाटक, मणिपुर, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड में सरकार है. जिसमे से सिर्फ कर्नाटक ही बड़ा राज्य है बाकी सब छोटे राज्य हैं.

चुनाव के नतीजों के बाद देशभर में कांग्रेस का वोट प्रतिशत घटकर 6.5 प्रतिशत रह गया है. और दूसरी तरफ बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़कर 36.5 प्रतिशत हो गया है.

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से भी ज्यादा उम्मीद नहीं
पीएम मोदी का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना इसलिए भी कई बार पूरा होता दिखाई देता है की कांग्रेस को 2019 तक अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं हैं. 2017 में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं. यूपी में कांग्रेस के जीतने की बहुत कम उम्मीदें हैं. पंजाब में बादल सरकार के खिलाफ माहौल तो है, लेकिन वहां पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से ज्यादा मजबूती से अकाली दल को टक्कर दे रखी है. उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति अभी क्या है वो किसी से छिपी हुई नहीं है और चुनाव का दारोमदार हरीश रावत के कंधे पर होगा वो भी जब कांग्रेस के कई बागी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. और गुजरात में बीजेपी की तोड़ के लिए कोई बड़ा चेहरा नहीं है.

Advertisement

2018 में चार राज्यों में चुनाव
2018 में चार बड़े राज्यों के चुनाव होने है. सबसे पहले कर्नाटक में चुनाव होंगे यहां पर बीजेपी सिद्धारमैया के सामने अपने सबसे बड़े चेहरे येदियुरप्पा को उतारने वाली है. जेडीएस के मुकाबले में रहने से फायदा बीजेपी को होगा ये सब जानते हैं. साल के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी चुनाव होने हैं. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता के सामने कांग्रेस का कोई भी नेता टिके ऐसा दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आपसी लड़ाई में ही उलझी हुई है ऐसे में चुनाव जितना दूर की कोड़ी है. राजस्थान से कांग्रेस को थोड़ी बहुत उम्मीद जरूर है लेकिन वसुंधरा राजे को हारना कांग्रेस के लिए इतना आसान भी नहीं है.

मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बढ़ती आगे
अब लगता है की 1980 के दशक में कांग्रेस जिस तरह से लोकसभा में भी पूर्ण बहुमत की सरकार थी और देश के आधे से ज्यादा राज्यों में कांग्रेस की सरकारें थी. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी उस स्थिति में पहुंच गई है. पीएम मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत बनाने सपने को पूरा करने में कई क्षेत्रीय दल भी प्रत्यक्ष रूप से ना सही लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement