बीजेपी ने विनोद खन्ना को गुरदासपुर से टिकट दिया

बीजेपी ने मंगलवार रात लोकसभा चुनाव के नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विनोद खन्ना का भी नाम है जो पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे. खन्ना पंजाब कांग्रेस के प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ लड़ेंगे जिन्होंने उन्हें 2009 के चुनाव में मामूली अंतर से हराया था.

Advertisement
Vindo Khanna with Narendra Modi Vindo Khanna with Narendra Modi

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

बीजेपी ने मंगलवार रात लोकसभा चुनाव के नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विनोद खन्ना का भी नाम है जो पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे. खन्ना पंजाब कांग्रेस के प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ लड़ेंगे जिन्होंने उन्हें 2009 के चुनाव में मामूली अंतर से हराया था.

बीजेपी ने रामस्वरूप शर्मा को हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला वर्तमान सांसद और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह से होगा. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. फूलपुर लोकसभा सीट से केशव मौर्या, संत कबीर नगर से शरद त्रिपाठी और हाथरस (सुरक्षित) से राजेश दिवाकर को टिकट दिया गया है. जम्मू कश्मीर में पार्टी ने श्रीनगर सीट से आरिफ मजीद पंपोरी को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement

ओडिशा में बीजेपी ने भद्रक (सुरक्षित) सीट से सरत दास को और जाजपुर (सुरक्षित) से अमीया मलिक को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने सिक्किम में एनबी खातिवाड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement