बीजेपी ने मंगलवार रात लोकसभा चुनाव के नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विनोद खन्ना का भी नाम है जो पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ेंगे. खन्ना पंजाब कांग्रेस के प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ लड़ेंगे जिन्होंने उन्हें 2009 के चुनाव में मामूली अंतर से हराया था.
बीजेपी ने रामस्वरूप शर्मा को हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला वर्तमान सांसद और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह से होगा. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. फूलपुर लोकसभा सीट से केशव मौर्या, संत कबीर नगर से शरद त्रिपाठी और हाथरस (सुरक्षित) से राजेश दिवाकर को टिकट दिया गया है. जम्मू कश्मीर में पार्टी ने श्रीनगर सीट से आरिफ मजीद पंपोरी को चुनाव मैदान में उतारा है.
ओडिशा में बीजेपी ने भद्रक (सुरक्षित) सीट से सरत दास को और जाजपुर (सुरक्षित) से अमीया मलिक को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने सिक्किम में एनबी खातिवाड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है.
aajtak.in