'अभिव्यक्ति की आजादी' के नाम पर देश का विरोध सही नहीं: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति व्यक्त करने की छूट है. मोदी का विरोध कर सकते हैं, नीतियों का विरोध कर सकते हैं, लेकिन देश का विरोध नहीं कर सकते.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

हिमांशु मिश्रा / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये स्वीकार करना पड़ेगा कि जैसी कल्पना थी वैसा भारत नहीं बन पाया है. इस बात पर गर्व है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां परिपक्व लोकतंत्र की स्थापना की बात पूरी दुनिया मान चुकी है.

शाह ने कहा, 'आठ सौ साल की गुलामी में भी देश की सामाजिक चेतना सोई नहीं. हालांकि आजादी के बाद सत्ताधारी लोगों ने अपनी पहचान जीवित रखने का कोई कदम नहीं उठाया. इसी कारण हम अभी भी यही सोच रहे हैं कि आगे क्या हो सकता है.

Advertisement

राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं
देश में जाति के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर अमित शाह ने कहा कि आज भी जाति आधारित राजनीति जारी है, ज्यादातर राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र का नामोंनिशान नहीं है. शाह ने कहा, 'विभाजन के अपराध बोध से ग्रस्त हो कर तत्कालीन शासन ने तुष्टीकरण की नीति शुरू कर दी थी. इसी कारण लोकतंत्र की क्षति हुई थी. विविधता दिखाकर समाज को क्षति पहुंचाने का काम किया गया.'

हर महिला को समान अधिकार के पक्ष में सरकार
बीजेपी प्रमुख ने कहा, '2014 में देश की क्या हालत थी, लोग चिंतित थे कि भारत का भविष्य क्या है, अनिश्चितता का कोहरा था. फिर देश की जनता ने एक नेता पर भरोसा करने का फैसला किया.' शाह ने बताया कि तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार की राय स्पष्ट है. देश की हर महिला को समान अधिकार मिले, हम यही चाहते हैं.

Advertisement

'अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश का विरोध नहीं'
अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति व्यक्त करने की छूट है. मोदी का विरोध कर सकते हैं, नीतियों का विरोध कर सकते हैं, लेकिन देश का विरोध नहीं कर सकते. आजादी के बाद अगर किसी एक नेता की सबसे ज्यादा आलोचना हुई है, तो वो नरेंद्र मोदी हैं. आलोचना सहन करनी चाहिए, लेकिन अगर विरोध के नाम पर देश का विरोध किया जाए, तो इसे अभिव्यक्ति की आजादी नहीं माना जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement