हिमाचल चुनाव: सुजानपुर से लड़ेंगे धूमल, देखें BJP उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

धूमल के क्षेत्र हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर को उतारा गया है. वहीं मंडी से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अनिल शर्मा को टिकट मिला है.68 सीटों के लिए जारी इस लिस्ट में प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
अमित शाह अमित शाह

अंकुर कुमार

  • श‍िमला ,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

कांग्रेस के साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 68 सीटों के लिए जारी इस लिस्ट में प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर से चुनाव लड़ेंगे. दो बार मुख्यमंत्री रहे धूमल इससे पहले अपने गृह क्षेत्र बमसन से तीन विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2012 का चुनाव उन्होंने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था. पुनर्सीमांकन के बाद बमसन को खत्म कर सुजानपुर नया विधानसभा क्षेत्र बना. सूत्रों के अनुसार धूमल इस लिस्ट से खुश नहीं हैं. उनके कैंप के कई मेंबर्स को टिकट नहीं मिला है.

Advertisement

धूमल के क्षेत्र हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर को उतारा गया है. वहीं मंडी से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अनिल शर्मा को टिकट मिला है. आपको बता दें कि अनिल शर्मा के बीजेपी में शामिल होते ही सलमान खान ने उनके लिए चुनाव प्रचार करने की घोषणा की है. शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान के ससुर हैं. मंडी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का गढ़ रहा है और अनिल शर्मा की खुद भी यहां काफी धमक है. अनिल शर्मा मंडी की सदर विधानसभा सीट से अब तक तीन चुनाव जीत चुके हैं और उनके पिता सुखराम ने इसी चुनाव क्षेत्र से 6 बार जीत दर्ज की थी.

वहीं शिमला से सुरेश भारद्वाज और शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा को उतारा गया है. वर्तमान विधायक सुरेश भारद्वाज शिमला सीट से 3 बार चुनाव जीत चुके हैं. 1990 में पहली बार वह यहां से विधायक चुने गए थे. हालांकि उसके बाद वह 2007 और 2012 में एक बार फि‍र इस सीट से विधायक चुने गए.

Advertisement

6 महिला उम्मीदवार

आपको बता दें बीजेपी ने 6 महिला उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है. इनमें इंदौरा की आरक्षित सीट से रीता धीमान, रोहरू की आरक्षित सीट से शशि‍ बाला, भौरंज की आरक्षित सीट से कमलेश कुमारी, शाहपुर से सर्वि‍न चौधरी, पालमपुर से इंदू गोस्वामी और कसुमपति से विजय ज्योति सैन को उम्मीदवारी दी गई है.   

हालांकि आपको बता दें कि भाजपा अभी तक अपने मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं कर पाई है. मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर अभी तस्वीर साफ  नहीं है कि पार्टी के चेहरा पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल होंगे या केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा. यह अटकलें भी हैं कि पार्टी अमित शाह किसी नए चेहरे से चौंका सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement