झारखंड और जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

बीजेपी ने रविवार को झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व उप-मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम शामिल हैं.

Advertisement
BJP BJP

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

बीजेपी ने रविवार को झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व उप-मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी ने अपने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की . कुछ समय पहले बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद लाल सिंह को बसोहली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. पार्टी ने कश्मीर घाटी के अपने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की लगभग तीन घंटे तक चली बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

Advertisement

झारखंड के लिए घोषित 63 उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक, मुंडा खरसावां (एसटी) सीट जबकि दास जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे . पार्टी ने पोटका (एसटी) सीट से मौजूदा विधायक मेनका सरदार को ही टिकट देने का फैसला किया है जबकि सिमडेगा से मौजूदा विधायक विमला प्रधान एक बार फिर इसी सीट से चुनाव लड़ेंगी. प्रधान राज्य सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. जम्मू-कश्मीर में पार्टी ने कश्मीर घाटी के 11, लद्दाख क्षेत्र के दो और जम्मू क्षेत्र के 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है . बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए भाजपा महासचिव जे पी नड्डा ने कहा, ‘समाज के सभी तबकों पर विचार किया गया है और हमने हर किसी को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है.’

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement