दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया. बीजेपी ने केजरीवाल पर आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे में करोड़ों रुपये के फर्ज़ीवाड़े का आरोप लगाया है और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. तिवारी ने आम आदमी पार्टी की वेबसाइट से चंदा देने वालों की सूची हटाने को मामूली घटना मानने से इनकार कर दिया. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने चंदा देने वालों का वेबसाइट से नाम हटाया क्योंकि इसके पीछे करोड़ों रुपये की हेराफेरी है. दरअसल पूरा मामला सामने आया जब इंकम टैक्स को भेजे चंदे की जानकारी और वेबसाइट पर चस्पा चंदे की रकम में अंतर मिलने पर इनकम टैक्स ने आम आदमी पार्टी को समन भेजा था.
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि जब इनकम टैक्स विभाग जून 2016 से लेकर अक्टूबर 2016 तक आम आदी पार्टी को समन भेजता रहा तो पार्टी ने उसका कोई जवाब नहीं दिया लेकिन जब इनकम टैक्स विभाग ने सख्त रुख दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया तो पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि कंप्यूटर की गलती से चंदे की रकम में गलती हो गई है इसलिए वेबसाइट से चंदा देने वालों की लिस्ट हटा दी गई है.
मनोज तिवारी ने अन्ना की केजरीवाल को लिखी चिठ्ठी का भी जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल के राजनीतिक गुरु अन्ना हजारे खुद ये मानते हैं कि केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर है. दरअसल चंदा देने वालों की सूची वेबसाइट से हटाने पर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा था कि आम आदमी पार्टी का आधार ही चंदा रहा था तो ऐसे में चंदा देने वालों का नाम क्यों हटाया गया. बीजेपी ने इस पूरे मामले में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.
सबा नाज़ / रवीश पाल सिंह