बिपाशा के प्यार में पागल लेस्बियन ने बिपाशा को गिफ्ट करना चाहा डायमंड नेकलेस!

बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा बिपाशा बसु के हुस्न पर फिदा लड़कों के बारे में तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिपाशा बसु का सामना उन्हें बेहद चाहने वाली लेस्‍बियन से भी हो चुका है?

Advertisement
Bipasha Basu Bipasha Basu

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा बिपाशा बसु के हुस्न पर फिदा लड़कों के बारे में तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिपाशा बसु का सामना उन्हें बेहद चाहने वाली लेस्‍बियन से भी हो चुका है? 

लेस्बियन के साथ बिपाशा के हुए इस एनकाउंटर का खुलासा खुद बिपाशा बसु ने 'स्टारडस्ट' को दिए गए एक इंटरव्यू में किया है. बिपाशा ने इस बारे कहा, 'एक दफा वैलेंटाइन डे के मौके पर एक लेस्बियन जो मुझे प्यार करती थी मेरे लिए डायमंड नेकलेस लेकर आई. यह देखकर मैं बेहद डर गई और मैंने रोना शुरू कर दिया क्योंकि उस वक्त मेरी उम्र भी काफी कम थी.' बिपाशा ने कहा कि आज भी जब पार्टियों में लोग मेरी तरफ आने की कोशि‍श करते हैं या अजीब ढ़ंग से डांस करते है तो मैं उन्हें धक्का मारकर भाग जाती हूं. मुझे आज भी डर लगता है.'

Advertisement

हालांकि बिपाशा के इस बयान के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने इस पर कमेंट किया और बिपाशा को होमोबिक कहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement