गणतंत्र दिवस पर मंत्री का 'ज्ञान', कहा- 1985 में लागू हुआ देश का संविधान

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार में मंत्री बीमा भारती ने कहा कि देश का संविधान 1985 में लागू हुआ. एक बार अटकने के बाद उन्होंने कहा कि देश में संविधान 1955 में लागू हुआ. बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना मंत्री हैं. वे समस्तीपुर जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं.

Advertisement
बिहार सरकार की गन्ना मंत्री बीमा भारती (फोटो- फेसबुक) बिहार सरकार की गन्ना मंत्री बीमा भारती (फोटो- फेसबुक)

aajtak.in

  • समस्तीपुर,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

  • संविधान का ज्ञान भूल गईं मंत्री
  • '1985 में लागू हुआ संविधान'
  • पूर्णियां से जेडीयू की हैं विधायक

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार में मंत्री बीमा भारती ने कहा कि देश का संविधान 1985 में लागू हुआ. एक बार अटकने के बाद उन्होंने कहा कि देश में संविधान 1955 में लागू हुआ. बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना मंत्री हैं. वे समस्तीपुर जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं.

Advertisement

बीमा भारती रविवार को समस्तीपुर के पटेल मैदान में आयोजित समारोह में झंडोतोलन के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है.

1985 में लागू हुआ संविधान

बीमा भारती ने गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संविधान 1985 में लागू हुआ था. इसके बाद उन्होंने कहा कि संविधान 1955 में संविधान लागू हुआ था. इसी मौके पर हमलोग गणतंत्र दिवस मनाते हैं.

ये भी पढ़ें: आतंकी को ढेर करने वाले नायब सूबेदार सोमबीर समेत 9 जांबाजों को शौर्य चक्र

समस्तीपुर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बीमा भारती (फोटो-आजतक)

मंत्री बीमा भारती ने कहा कि संविधान को लागू करने में बापू की अहम भूमिका रही. उनको हमलोग श्रद्धापूर्वक याद करते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान को बनाने में डॉ राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर का अहम योगदान है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: राजपथ पर दिखा सेना का अदम्य साहस, जानें इस बार की परेड में क्या रहा खास

पूर्णियां के रुपौली से हैं विधायक

43 साल की बीमा भारती पूर्णियां जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू की विधायक हैं. वे पूर्णियां जिले के भिट्टा गांव की रहने वाली हैं. उनके पति अवधेश मंडल स्थानीय बाहुबली हैं.

26 जनवरी 1950 को लागू हुआ संविधान

बता दें कि भारत के संविधान को संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को पारित किया. 26 जनवरी 1950 से इसे भारत में लागू किया गया. इसी के उपलक्ष्य में देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय त्योहार है.

(समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement