लंदन: 10 जुलाई को भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं, अनौपचारिक बातचीत संभव

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को 10 जुलाई को लंदन में राष्ट्रकुल (कॉमनवेल्थ) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेना है. इस मौके पर जयशंकर विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अलग से भी बैठक करेंगे. 

Advertisement
विदेश मंत्री जयशंकर (फोटो-AajTak) विदेश मंत्री जयशंकर (फोटो-AajTak)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

क्या भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की 10 जुलाई को लंदन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री अहमद शाह कुरैशी से मुलाकात होगी? सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित नहीं है, लेकिन अनौपचारिक बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

बता दें कि जयशंकर को 10 जुलाई को लंदन में राष्ट्रकुल (कॉमनवेल्थ) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेना है. इस बैठक में 53 सदस्य देश हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर जयशंकर विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अलग से भी बैठकें करेंगे.  

Advertisement

राष्ट्रकुल देशों में पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इस मौके पर लंदन पहुंच रहे हैं.

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित नहीं की गई है, लेकिन जयशंकर और कुरैशी के बीच 'अनौपचारिक', 'ऑफ-द-कट' बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.  

सूत्रों ने बताया कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच अभिवादन के नाते स्वत: बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तान की ओर से आतंकियों और उनके नेटवर्क्स के खिलाफ 'पुष्टि योग्य' और 'ना पलटे जा सकने वाले' कदम उठते दिखने होंगे.

भारत अपनी इस नीति पर कायम है कि 'बातचीत और आतंक दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते.'     

पिछले हफ्ते अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी एक सवाल के जवाब में साफ किया था कि राष्ट्रकुल विदेश मंत्रियों की बैठक वाले दिन अलग से जयशंकर और कुरैशी के बीच कोई बैठक प्रस्तावित नहीं है. राष्ट्रकुल में वो 53 देश शामिल हैं जो कभी ब्रिटिश हुकूमत के उपनिवेश रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement