पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता के एक बयान पर पंजाब की राजनीति गरमा गई है. अकाली दल ने डीजीपी के बयान को सिख विरोधी बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि यह डीजीपी का बयान नहीं है, यह कांग्रेस की सिख विरोधी विचारधारा को दर्शाता है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत पूरी कांग्रेस हमेशा से सिखों के खिलाफ रही है. यही वजह है कि गुरुनानक देव के दर्शन के लिए गुरुद्वारे जाने वाले तमाम सिख श्रद्धालु पंजाब के डीजीपी को पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले आतंकी नजर आते हैं.
बिक्रम मजीठिया ने पंजाब के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि हजारों-लाखों श्रद्धालुओं से पूछताछ होनी चाहिए, जिनमें कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल है और सबसे पहले लाइन में बिक्रम मजीठिया को खड़ा किया जाना चाहिए, लेकिन सिखों और सिख धर्म को इस तरीके से आतंकियों के साथ जोड़ना बहुत दुखदाई है.
क्या है विवादित बयान?
दरअसल पंजाब के डीजीपी ने बिना वीजा के करतारपुर में एंट्री को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि सुबह करतारपुर जाने वाला शाम तक ट्रेंड आतंकी बनकर लौटता है.
डीजीपी के इसी बयान को लेकर पंजाब में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. बिक्रम मजीठिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'दिनकर गुप्ता का बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हर सिख को आतंकवादी बताने वाला डीजीपी दिनकर गुप्ता का यह बयान असल में इंदिरा गांधी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है. यह एक गहरी साजिश है.'
कांग्रेस ने डीजीपी का किया बचाव
वहीं, पंजाब सरकार ने डीजीपी का यह कहते हुए बचाव किया है कि उनका बयान पाकिस्तान द्वारा रची जा रही साजिश का पर्दाफाश करने के लिए है, क्योंकि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं को बहकाने की चाल चल रहा है. कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने कहा, 'सिखों की देशभक्ति पर कोई भी सवाल खड़े नहीं कर सकता है. सिखों ने आजादी से लेकर अब तक देश की सेवा की है. सेना में भर्ती होकर भी सिखों ने काफी कुर्बानियां दी हैं. ऐसे में उनकी देशभक्ति के ऊपर सवाल खड़े करने की गुंजाइश ही नहीं बचती है.
और पढ़ें- पंजाब: किसी ने गरीब तो किसी ने दलित, टैक्स भरने को लेकर विधायकों ने बनाए ये बहाने
राजकुमार वेरका ने आगे कहा कि डीजीपी दिनकर गुप्ता ने करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान की साजिश को लेकर अपना बयान दिया है. करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं को पाकिस्तान बहकाने के लिए चालें चलता रहता है, लेकिन देशभक्त सिख कौम पाकिस्तान की बातों में नहीं आने वाला है.
सतेंदर चौहान