छत्तीसगढ़: हाईटेंशन टावर पर लटकी बाइक, 20 फीट से गिरा युवक

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोमवार को हाईटेंशन तार लगाए जाने के दौरान दुर्घटनावश तार के साथ साथ बाइक और बाइकसवार दोनों टावर से लटक गए.

Advertisement
हवा में झूलती बाइक हवा में झूलती बाइक

aajtak.in

  • अंबिकापुर,
  • 14 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोमवार को हाईटेंशन तार लगाए जाने के दौरान दुर्घटनावश तार के साथ साथ बाइक और बाइकसवार दोनों टावर से लटक गए.

दरअसल, जब टावर पर तार लगाया जा रहा था तब मजदूरों ने राजेश नामक बाइकसवार को वहां से हटने को कहा. लेकिन उनकी चेतावनी को अनसुना कर बाइक आगे बढ़ा दी. तभी तार के साथ साथ बाइक टावर पर करीब 20 फीट ऊपर जा फंसी. युवक का संतुलन बिगड़ा और वो वहीं से गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटेंआईं.

Advertisement

राजेश जैसे ही नीचे गिरा, बाइक और उपर चढ़ गई और 60 फीट से झूलने लगी . सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और बाइक नीचे उतारी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement