बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक ट्रेन ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल भी हो गए.
हादसा हसनपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ. जहां एक ट्रेन ने बैलगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे के कारण 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा समस्तीपुर-खगड़िया डिविजन पर हुआ.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ईख से लदी बैलगाड़ी गुमती संख्या 2सी पर रेलवे ट्रैक के पास फंस गई. इस दौरान ही ट्रेन आ गई, जिससे यह हादसा हो गया. वहीं रेलवे ने घटना के जांच के आदेश दे दिए है. वहीं रेलवे यह जांच करने में जुटी है कि रेल हादसे के पीछे क्या कारण है. घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. ये नंबर 06274-204061, 06274-224566, 06274-221979 हैं.
यह भी पढ़ें: Cuttack Rail Accident में 16 घायल, जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन और बैलगाड़ी के बीच टक्कर हुई है. यह घटना समपार फाटक संख्या 2सी पर हुई है. उन्होंने कहा कि रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए राहत और बचाव टीम रवाना कर दी गई.
मुआवजे का ऐलान
समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी बिरेंद्र कुमार ने बताया की चूंकि रेल फाटक पर गेटमैन तैनात रहते हैं, अब किन परिस्थितियों में ये घटना घटी है इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की मौत होने पर रेल प्रशासन मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार के मुआवजे की राशि देगा.
(जहांगीर आलम की रिपोर्ट के साथ)
aajtak.in