बिहार: गया में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने पर तीन युवक गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

बिहार के गया में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में ग्रामीणों ने पहले तीन युवकों को बंधक बनाया फिर उनकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन तीनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर अपनी हिरासत में लिया. पुलिस को इन तीनों युवकों को अपने कब्जे में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement
बिहार बिहार

सबा नाज़ / सुजीत झा

  • पटना,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

बिहार के गया में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में ग्रामीणों ने पहले तीन युवकों को बंधक बनाया फिर उनकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन तीनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर अपनी हिरासत में लिया. पुलिस को इन तीनों युवकों को अपने कब्जे में लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार गया के मोचरिम गांव में एक डांस कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों भर युवक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते ही आसपास के लोगों ने उनमें से तीन को अपने कब्जे में ले लिया. फिर उनकी पिटाई शुरु कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी युवक ग्लेज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की संस्था से जुड़े हैं. इसमें से एक भागलपुर और दो अररिया के रहने वाले हैं. पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है. साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कहीं इसके संबंध किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है. पुलिस इस बात की पड़ताल में भी जुटी है कि कहीं इसके संबंध सिमी से तो नहीं है. इन युवकों के पास से जो आईकार्ड मिला है वो ग्लेज ट्रेडिंग प्रा.लिमिटेड संस्था द्वारा जारी किया गया है और उस कार्ड में उसका नाम मो. जहीर लिखा हुआ है. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement