पप्‍पू यादव बुलडोजर है और बीजेपी कीचड़ में: शरद यादव

चुनावी मौसम में नेताओं के मजाकिया और बड़े बोल जारी हैं. मंगलवार को जदयू नेता व मधेपुरा से सांसद शरद यादव ने जहां एक ओर पप्‍पू यादव को बुलडोजर वहीं बीजेपी को कीचड़ में पड़ा बताया.

Advertisement
शरद यादव शरद यादव

aajtak.in

  • सहरसा,
  • 22 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

चुनावी मौसम में नेताओं के मजाकिया और बड़े बोल जारी हैं. मंगलवार को जदयू नेता व मधेपुरा से सांसद शरद यादव ने जहां एक ओर पप्‍पू यादव को बुलडोजर वहीं बीजेपी को कीचड़ में पड़ा बताया.

सहरसा में आयोजित एक रैली में शरद यादव ने राजद प्रत्‍याशी पप्‍पू यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यहां जो हमारे बाजू के लोग थे, वो तो खिसक गए और लालटेन लेकर (राजद प्रत्याशी पप्पू यादव) बुलडोजर जैसे घूमते हैं. इतना मोटा आदमी है कि वो लौटते पोटते घूम रहा है, जो दस पंद्रह दिन पहले आया है. हम तो 20-25 साल से इधर आ रहे हैं.

Advertisement

वहीं शरद यादव ने बीजेपी के बारे में कहा कि हर फूल पेड़ पर बनता है, पर ये अकेला फूल है जो कीचड़ में है. उन्‍होंने कहा कि इस बार बीजेपी और इसका चुनाव चिन्ह बंद ताले में खिलेगा, नही तो ये देश पूरी तरह कीचड़मय हो जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इसलिए हमें संभलकर चलना है ताकि हम कीचड़ से बच सकें.

मधेपुरा लोकसभा से जदयू के प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव आज क्रिसनैया हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन के सहरसा जिले के पंचगछिया आवास पर पहुंचे और उनकी मां गीता देवी से मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement