बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के झपहा गांव के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की जान चली गई. तेज रफ्तार से आ रही बस और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
इस भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बिहार सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.
ये दर्दनाक हादसा मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 पर हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. बस और ऑटो के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के पड़खच्चे उड़ गए. जानकारी के अनुसार ऑटो पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. घटना की सूचना पाकर मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का काम कर रहे हैं. इस बीच बिहार सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है.
सुजीत झा