चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू से निष्कासित नेता प्रशांत किशोर आज से बिहार में अपना महत्वाकांक्षी बात बिहार की कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. दो दिन पहले प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि उनके 15 साल के शासनकाल के दौरान कुछ विकास भले ही हुआ हो मगर वह पर्याप्त नहीं है और आज भी देश में बिहार के गणना सबसे पिछड़े राज्य में होती है.
इसी मुद्दे को लेकर प्रशांत किशोर ने बिहार को अगले 10 साल में टॉप 10 राज्य में शामिल करने के इरादे से आज से बात बिहार की कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने अगले 100 दिनों में एक करोड़ युवाओं को अपने साथ जोड़ने का टारगेट रखा है.
ये भी पढ़ें- नीतीश के साथ क्यों हुआ मतभेद? प्रशांत किशोर ने गिनाए दो कारण
बात बिहार की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि यह समान विचारधारा वाले ऐसे लोगों का समूह होगा जो अगले 10 से 15 साल में बिहार को देश के टॉप टेन राज्यों में लाकर उसे सम्मान देना चाहते हैं.
जानिए इस कार्यक्रम से कैसे जुड़े?
प्रशांत किशोर के इस कार्यक्रम से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति आज सुबह 11 बजे के बाद www.baatbiharki.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं या फिर मोबाइल नंबर 6900 869 008 पर मिस कॉल देकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सारथी या योद्धा? प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया क्या है उनका फ्यूचर प्लान
गौरतलब है, अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि गांधी और गोडसे की विचारधारा एक साथ नहीं चल सकती है. इस दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को भले ही पिता तुल्य का हो मगर उन्हें बीजेपी का पिछलग्गू भी बताया था.
रोहित कुमार सिंह