बिहार चुनाव में CM उम्मीदवार के मुद्दे पर BJP संसदीय बोर्ड करेगा फैसला: राजनाथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को दावेदार बनाए जाने के मुद्दे पर जल्दी ही पार्टी संसदीय बोर्ड फैसला करेगा.

Advertisement
बिहार चुनाव में फतह पर बीजेपी की नजर बिहार चुनाव में फतह पर बीजेपी की नजर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को दावेदार बनाए जाने के मुद्दे पर जल्दी ही पार्टी संसदीय बोर्ड फैसला करेगा.

राजनाथ सिंह ने बताया, 'हमारा संसदीय बोर्ड इस बात पर फैसला करेगा कि बिहार चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में उतारना चाहिए या नहीं.' जब उनसे पूछा गया कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो गृहमंत्री ने कहा कि गठबंधन के सहयोगियों के साथ चर्चाएं जारी हैं और जल्दी ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement

बिहार में संभावनाओं के बारे में गृहमंत्री ने कहा कि JDU, RJD और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों के एकजुट होकर बनाए गए गठबंधन की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगा हुआ है. उन्होंने कहा, 'लेकिन हमारा एक बेहद विश्वसनीय गठबंधन है.' हाल ही में सपा यह कहकर महागठबंधन से बाहर हो गई कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर बड़े सहयोगियों द्वारा उसके साथ विचार-विमर्श न किए जाने पर वह अपमानित महसूस कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement