बिहार: दुल्हन बोली, जहां शौचालय नहीं, वह ससुराल नहीं

बिहार के सीवान जिले के एक गांव में एक दुल्हन ने विद्या बालन के जुमले 'जहां सोच, वहां शौचालय' की तर्ज पर कहा, 'जहां शौचालय नहीं, वह ससुराल नहीं' और दूल्हे व बारात को बैरंग लौटा दिया.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • सीवान,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

बिहार के सीवान जिले के एक गांव में एक दुल्हन ने विद्या बालन के जुमले 'जहां सोच, वहां शौचालय' की तर्ज पर कहा, 'जहां शौचालय नहीं, वह ससुराल नहीं' और दूल्हे व बारात को बैरंग लौटा दिया.

दुल्हन को जब पता चला कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं है, तब उसने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठी, लेकिन दुल्हन ने साफ कहा कि ससुराल में जब तक शौचालय नहीं बनेगा, वह वहां नहीं जाएगी.

Advertisement

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सीवान जिले के हसनपुरा नोनियाडीह गांव निवासी शंभू महतो की बेटी पूजा की शादी सारण जिले के बड़का मोहम्मदपुर गांव निवासी धनंजय कुमार से तय हुई. मंगलवार को बारात आई और पूरे रस्मोरिवाज के साथ शादी संपन्न भी हो गई. बाद में 10वीं पास दुल्हन पूजा को ससुराल में शौचालय न होने का पता चला.

दूसरे दिन सुबह जब विदाई का समय आया, तब पूजा ने दो टूक कह दिया कि वह ससुराल तब तक नहीं जाएगी, जब तक वहां शौचालय नहीं बनवाया जाता.

पूजा के इस निर्णय पर उसके पिता और गांव के लोग भी साथ हो गए. बाद में इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठी, लेकिन पूजा अपने निर्णय पर अड़ी रही.

पूजा के पिता शंभू ने बताया कि पंचायत में भी यह फैसला किया गया है कि पहले पूजा के ससुराल में शौचालय बनाया जाए, फिर दूल्हा आए और दुल्हन को विदाई कराकर ले जाए.

Advertisement

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement