पटना में JDU की कार्यकारिणी बैठक, 2019 चुनाव का मंत्र देंगे नीतीश

बता दें कि NDA में सीटों के तालमेल से पहले, 12 जुलाई को पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी और सीटों के तालमेल को लेकर अनौपचारिक बातचीत की पहल की गई थी.

Advertisement
नीतीश कुमार नीतीश कुमार

मोनिका गुप्ता / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 16 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

पटना में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक 16 सितंबर यानी रविवार को होने वाली है. इसे मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जेडीयू की इस बैठक में नीतीश कुमार अपने पार्टी नेताओं को 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर गुरु मंत्र देने वाले हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जेडीयू की इस बैठक में चुनावों से पहले पार्टी और संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए इसको लेकर चर्चा की जाएगी.

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पार्षद और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक नीतीश के सरकारी आवास 1, अणे मार्ग मार्ग पर सुबह 11 बजे से होगी.

पिछले कुछ महीनों में नीतीश सरकार ने जिस तरीके से सात निश्चय कार्यक्रम से प्रदेश में विकास के कार्य को आगे बढ़ाया है. शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम चलाई है इसको आगामी चुनाव में किस तरीके से जनता तक पहुंचाया जाए इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीटों को तालमेल को लेकर आखिरी दौर की बातचीत चल रही है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कुछ दिनों पहले इस बात की संभावना जताई थी कि 16 सितंबर को एनडीए में सीटों के तालमेल को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन शुक्रवार को नीतीश कुमार के करीबी और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि अब यह ऐलान अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement