बिहारः आरजेडी विधायक दल के नेता बने तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब आरजेडी विधायक दल के नेता भी होंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को उनके नाम का ऐलान कर दिया.

Advertisement
परिवार के साथ मंच पर लालू परिवार के साथ मंच पर लालू

विकास वशिष्ठ

  • पटना,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

आरडेजी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा में पार्टी विधायक दल का नेता मनोनीत कर दिया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आरजेडी विधानमंडल दल की नेता बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने इसकी सूचना बिहार विधानसभा और विधानपरिषद को दे दी है.

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 13 नवंबर को आरजेडी विधानमंडल दल की पहली बैठक हुई थी. उस बैठक में प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से आरजेडी विधानमंडल और विधानसभा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया गया था.

Advertisement

पार्टी की बैठक में नहीं हुआ था फैसला
13 नवंबर को आरजेडी विधायक दल की पटना में बैठक हुई थी, जिसमें आरजेडी के कई विधायकों ने लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी को पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ था और पार्टी के सभी विधायकों ने लालू पर अंतिम फैसला छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement