आरजेडी घोटालों की जननी है और कांग्रेस घोटालों की महाजननी है. ये बात बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कही है. तेजस्वी यादव पर पटलवार करते हुए मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में घोटालों के जनक लालू प्रसाद यादव हैं और जो घोटालों की महाजननी कांग्रेस है उसके साथ वो राजनीतिक साझेदारी करते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह जानती है कि कौन लोग भ्रष्टाचार करते हैं और उससे धन संपत्ति बनाते हैं, तेजस्वी को अपनी यात्रा में बिहार की जनता को यह बताना चाहिए कि उनके परिवार के पास कितनी संपत्ति है, कितना फार्म हाउस है, कितने जेवरात हैं, बैंकों में कितना पैसा है, आखिर इसको बिहार की जनता को बताने में तेजस्वी को शर्म क्यों आती है.
तेजस्वी के न्याय यात्रा के दौरान एक दलित के घर खाना खाने को नौटंकी करार देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी उस समय बच्चे थे इतिहास गवाह है कि लालू राबड़ी के शासन काल में मध्य बिहार में दलितों का कितना नरसंहार हुआ था.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी को इतिहास पढ़ना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री सारण के बनियापुर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर आए हुए थे, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही.
मंगल पांडे के इस बयान पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने जवाब दिया और कहा कि तेजस्वी यादव की संपत्ति बिहार की 11 करोड़ जनता है और वो बिहार की जनता को प्रदेश की वर्तमान स्थिति से अवगत करने के लिए न्याय यात्रा कर रहें हैं. भ्रष्ट्राचार, घोटाला, लूट, हत्या, बलात्कार और जनादेश के अपमान जैसे मुद्दों से वो जनता के बीच लेकर जा रहे हैं.
अजीत तिवारी / सुजीत झा