बकरीद के लिए ऑनलाइन बिक रहे बकरे

परंपरा और तकनीक की गलबहियां अकसर दिलचस्प होती हैं. बकरीद की आमद से पहले इंटरनेट पर भी बकरों का बाजार सज चुका है. इस बार कुर्बानी के बकरों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
bakrid bakrid

aajtak.in

  • पटना,
  • 24 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

परंपरा और तकनीक की गलबहियां अकसर दिलचस्प होती हैं. बकरीद की आमद से पहले इंटरनेट पर भी बकरों का बाजार सज चुका है. इस बार कुर्बानी के बकरों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा.

बकरीद में अभी करीब 2 हफ्ते का वक्त है, लेकिन OLX वेबसाइट पर गांव और शहरों तक के बकरों के विज्ञापन उनकी तस्वीरों के साथ लगाए जा चुके हैं. इस वेबसाइट पर 600 से ज्यादा बकरे बिकने को तैयार हैं.

Advertisement

पटना के फुलवारीशरीफ इलाके के गांव ईशापुर के रहने वाले आदिल हुसैन ने खेल-खेल में अपने बकरे का विज्ञापन OLX पर डाला और उसकी कीमत 12 हजार रख दी. आदिल को उस वक्त हैरानी हुई जब उनके पास खरीदारों के फोन आने शुरू हो गए.

हालांकि गली-मोहल्लों में बिकने वाले बकरों के लिए फिलहाल ऑनलाइन मार्केट चुनौती पैदा नहीं करने वाला है क्योंकि अभी बहुत कम लोग यह तरीका अपना रहे हैं. हालांकि पटना समेत कई जिलों के बकरे ऑनलाइन बिक रहे हैं. इन तस्वीरों में पत्ते खाते बकरे हैं तो करतब दिखाते बकरे भी नजर आ रहे हैं.

कई खरीदारों ने बाकायदा ऑनलाइन बेचने वालों से मोलभाव तक शुरू कर दिया. पटना के कारोबारी आने वाले दिनों में इसमें संभावनाएं देख रहे हैं जब न सिर्फ ऑनलाइन बकरों की खरीद बढ़ेगी बल्कि उसकी होम डिलीवरी भी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement