रेप की कोशिश कर रहा था तांत्रिक, लड़की ने काट डाला लिंग

बिहार के मधेपुरा जिले में एक लड़की ने तांत्रिक के चंगुल से छूटने के लिए उसका लिंग काट डाला. आरोप है कि तंत्र मंत्र के नाम पर तांत्रिक लड़की के साथ बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था, जिससे बचने के लिए लड़की ने ये कदम उठाया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मधेपुरा,
  • 06 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

बिहार के मधेपुरा जिले में एक लड़की ने तांत्रिक के चंगुल से छूटने के लिए उसका लिंग काट डाला. आरोप है कि तंत्र मंत्र के नाम पर तांत्रिक लड़की के साथ बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था, जिससे बचने के लिए लड़की ने ये कदम उठाया.

स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के माता-पिता ही उसे तांत्रिक के पास ले गए थे. इलाज करने के नाम पर तांत्रिक लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोश‍िश कर रहा था.

Advertisement

खबर है कि तांत्रिक लड़की का अंकल है. लड़की की शि‍कायत के बाद मधेपुरा पुलिस तांत्रिक को तलाश रही है, जो वारदात के बाद से फरार है. पुलिस के अनुसार 17-18 साल की इस युवती के साथ उसके अंकल ने पिछले महीने बलात्कार किया था.

लड़की ने अपनी पूरी व्यथा ग्राम पंचायत को सुनाई, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. इसके बाद निराश लड़की ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक महिला पुलिस अधिकारी के सामने अपनी शिकायत रखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement