राजद और कांग्रेस में हुई डील, भभुआ सीट पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार

माना जा रहा है कि गुरुवार को दोनों दल के नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें सीटों पर बने तालमेल को लेकर ऐलान किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी जहां अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगी.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

नंदलाल शर्मा / रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

11 मार्च को होने वाले भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजद और कांग्रेस के बीच में तनातनी चल रही थी मगर अब यह विवाद सुलझ गया है. गठबंधन में होने के बावजूद दोनों दल भभुआ में अपने अपने उम्मीदवार उतारने की बात कर रही थे, मगर अब इस विवाद पर विराम लग गया है.

चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तिथि घोषित होने के तुरंत बाद ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ऐलान कर दिया था कि वह भभुआ समेत जहानाबाद विधानसभा और अररिया लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जिसके बाद से कांग्रेस ने कड़े तेवर अख्तियार कर लिए थे और भभुआ सीट पर अपना दावा ठोक रही थी.

Advertisement

हालांकि लालू के ऐलान के बावजूद, आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कांग्रेस से कहा था कि अगर वह भभुआ सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है तो उन्हें आरजेडी से बात करनी चाहिए. इसी क्रम में बुधवार शाम प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने राबड़ी देवी के आवास पर जाकर राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

सूत्रों की माने तो दोनों दलों के बीच भभुआ सीट को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद आरजेडी ने कांग्रेस की बात मान ली. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने खुले तौर पर तो नहीं कहा कि बबुआ सीट कांग्रेस को लड़ने के लिए मिल गई है मगर यह बात जरूर कही कि आरजेडी के साथ उनका कोई विवाद नहीं है और दोनों दल मिलकर उप चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

माना जा रहा है कि गुरुवार को दोनों दल के नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें सीटों पर बने तालमेल को लेकर ऐलान किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी जहां अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगी. वही कांग्रेस भभुआ सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement