बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड 19 जनवरी को यानी आज आधिकारिक वेबसाइट www.bsebbihar.com पर अपलोड कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्कूल प्रशासन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद एडमिट प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के बाद स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे.
CA 2018: करनाल के मोहित ने किया टॉप, इस एक रणनीति ने दिलाई सफलता
वहीं अगर एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलतियां है, तो उसमें सुधार लाने के लिए बोर्ड ने 19 से 23 जनवरी तक का समय दिया है. सुधार के बाद तैयार एडमिट कार्ड 24 तथा 25 जनवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा.
आंचल ने ऐसे किया भारत का नाम रोशन, मोदी ने भी की थी तारीफ
बता दें 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2018 तक चलेंगी. परीक्षाएं दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. पहली शिफ्ट 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक है और दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे 5:15 बजे तक होगी.
20 जनवरी तक भर पाएंगे परीक्षा फॉर्म
मैट्रिक परीक्षा के लिए जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरे हैं, वह 20 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
22 से 24 तक प्रायोगिक परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 22 से 24 जनवरी तक चलेंगे. प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए एक हफ्ते पहले ही एडमिट कार्ड जारी किया गया था.
अनुज कुमार शुक्ला