बिहार में DM साहब भी सुरक्षित नहीं, पॉकेटमार ने जेब में डाला हाथ

बिहार के नवादा के डीएम कौशल कुमार की पॉकेटमारी का मामला सामने आया है. डीएम के पॉकेट में हाथ डालकर मोबाइल निकालते पकड़ गए युवक को पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया है.

Advertisement
दुर्गा पूजा में शामिल नवादा डीएम व अन्य (फोटो- कन्हैया शर्मा) दुर्गा पूजा में शामिल नवादा डीएम व अन्य (फोटो- कन्हैया शर्मा)

राम कृष्ण / सुजीत झा

  • ,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

बिहार में तो डीएम साहब भी सुरक्षित नहीं हैं या यू कहें कि उस लड़के का दुर्भाग्य था, जिसने डीएम के पॉकेट में हाथ डाला. नवादा के डीएम कौशल कुमार की पॉकेटमारी की चर्चा जोरों पर है. पुलिस महकमे के साथ ही अब चौक-चौराहों पर भी इसकी चर्चा होने लगी है. वहीं, डीएम कौशल कुमार की पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने नवादा नगर के प्रसाद बिगहा में एक युवक को पकड़कर हवालात पहुंचा दिया है.

Advertisement

आरोपी युवक का नाम सोनू कुमार है और वह मंगर बिगहा निवासी विजय यादव का बेटा है. लोग ये भी चर्चा कर रहे हैं कि पॉकेटमार जब डीएम के जेब में हाथ डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, तो फिर आम आदमी की बात ही क्या है?

दरअसल, नवादा के डीएम कौशल कुमार प्रसाद बिगहा देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. लाइन में लगे डीएम साहब के पॉकेट में सोनू ने हाथ डाल दिया. गनीमत रही कि डीएम के साथ रहे सुरक्षाबलों ने तत्काल युवक को पकड़ लिया और स्थानीय थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि आरोपी युवक पॉकेटमारी की बात से इंकार कर रहा है.

उसने बताया कि वो मंदिर से बाहर निकल रहा था, तभी उसके हाथ से मोबाइल छूट गया था और डीएम साहब की जेब में चला गया था. आरोपी युवक के मुताबिक उसने अपना मोबाइल लेने के लिए डीएम साहब के पॉकेट में हाथ डाल दिया. उसे नहीं मालूम था कि वो जिले के डीएम हैं. बहरहाल, युवक को पकड़कर नगर थाना में रखा गया है.

Advertisement

दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि आरोपी सोनू खराब मोबाइल को डीएम साहब की जेब में डालकर उनका महंगी मोबाइल जेब से निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी डीएम साहब के बॉडीगार्ड की नजर उस पर पड़ गई और वो पकड़ा गया. सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर नगर थाना के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी युवक सोनू से इस बाबत पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement