बिहार: रेलगाड़ी से कटकर 3 महिलाओं की मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले के बघोई हॉल्ट के पास मंगलवार तड़के एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. तीनों महिलाएं एक ही गांव की बताई जा रही हैं. महिलाएं रेलवे पटरी पार कर रही थीं, तभी अप लाइन पर बुद्घ पूर्णिमा एक्सप्रेस आ गई.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • औरंगाबाद,
  • 19 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले के बघोई हॉल्ट के पास मंगलवार तड़के एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. तीनों महिलाएं एक ही गांव की बताई जा रही हैं. महिलाएं रेलवे पटरी पार कर रही थीं, तभी अप लाइन पर बुद्घ पूर्णिमा एक्सप्रेस आ गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान बखारी गांव निवासी सहेबदयाल सिंह की पत्‍नी पुष्पा देवी, सुबोध कुमार की पत्‍नी रून्ती देवी और संजय सिंह की पत्‍नी सुषमा देवी के रूप में हुई है. इनमें पुष्पा देवी और रून्ती देवी रिश्ते में सास-बहू थीं.

Advertisement

रेलवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि सोमवार को बिहार के पूर्वी चंपारण के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सेमरा रेलवे क्रासिंग पर रेलगाड़ी और ऑटो की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement