बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड या मेट्रिक परीक्षा में हिस्सा लेने उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. समिति की ओर से पहले बताया गया था कि परीक्षा के रिजल्ट 26 मई को सुबह 11.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन अब रिजल्ट में देरी हो गई है. बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार अब परीक्षा के रिजल्ट शाम 4.30 बजे जारी किए जाएंगे.
नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboard.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. वहीं उम्मीदवार कई अन्य रिजल्ट की वेबसाइट पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि इससे पहले मेट्रिक परीक्षा के रिजल्ट 20 जून को जारी किए जाने थे, लेकिन गोपालगंज में गायब हुई उत्तर पुस्तिकाओं की वजह से परीक्षा के नतीजे टाल दिए गए थे.
12वीं में फेल हो गए हैं? तो ये कोर्स या नौकरी कर बनाएं करियर
बताया जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे. इस इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहेंगे. कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजे भी इसी तरह जारी किए गए थे.
बता दें, इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17.70 लाख छात्रों ने दी थी. ये 1,426 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी. बोर्ड ने 10 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था. साथ ही प्रेक्टिकल परीक्षाएं 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच करवाई गई थीं. पिछले साल 10वीं कक्षा में 50.12 फीसदी बच्चे पास हुए थे.
10वीं परीक्षा की गायब हुई कॉपियों के मामले में बोर्ड की लापरवाही सामने आई. पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार उत्तर पुस्तिकाएं (कॉपियां) एक कबाड़ दुकानदार को बेची गई हैं. बता दें कि प्रदेश के गोपालगंज केंद्र से 42 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई थी, जिसके बाद परीक्षा के परिणाम पर भी रोक लगा दी गई.
गौरतलब है कि एसएस बालिका उच्च विद्यालय में नवादा जिले की 10वीं कक्षा की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया था. इसी क्रम में जब टॉपर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की मांग बीएसईबी द्वारा की गई तो स्ट्रांग रूम से 42 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं गायब पाई गई थीं.
इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें अपना रिजल्ट-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं.
- 'Bihar BSEB Class 10 Results 2018' लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट प्रिंटआउट रख लें.
मोहित पारीक