Bigg boss11: मनवीर गुर्जर ने किस बात पर उड़ाया हिना खान का मजाक?

बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट हिना खान के खि‍लाफ करण पटेल के बाद अब बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गर्जुर ने भी किए ट्वीट.

Advertisement
हिना खान हिना खान

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

बिग बॉस 11 की वैंप बन चुकी हिना खान का बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने भी मजाक उड़ाया है. मनवीर से पहले एक्टर करण पटेल ने भी हिना का मजाक उड़ाया था. मनवीर, खतरों के खि‍लाड़ी में हिना के साथ काम कर चुके हैं.

BIGG BOSS: करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत

Advertisement

 बिग बॉस के घर हिना के बर्ताव को लेकर मनवीर गुर्जर ने कई ट्वीट किए हैं. मनवीर लिखा कि खुद को घरवालों के बीच सबसे बेहतर दिखाने वाली हिना खान चोर हैं. मनवीर ने ट्वीट किया,

Bigg Boss:हिना खान का फिनाले में जाना पहले से तय, कॉन्ट्रेक्ट में लिखी है शर्त?

हिना खान की बात कि 'पहले मेरे जैसा बनके दिखाओ' पर मनवीर ने हैरानी जताई है. उन्होंने लिखा, ये घर है जिंदगी और मौत का खेल नहीं!

ना सिर्फ मनवीर बल्कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके विंदू दारा सिंह ने भी हिना के खि‍लाफ ट्वीट किए हैं,

करण पटेल ने तो जैसे हिना के खि‍लाफ सोशल मीडिया पर जंग ही छेड़ दी है. करण एक के बाद एक लगातार हिना खान के खि‍लाफ ट्वीट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

लगता है जिस तर‍ह बिग बॉस के घर में हिना को कोई पसंद नहीं कर रहा है वैसे ही घर के बाहर भी अब हिना खान की इमेज को लोग पसंद करते नजर नहीं आ रहे. नेगेटिव इमेज के जरिए पब्ल‍िसिटी बंटोरने की जुगत में हिना खान को ऐसा करना भारी ना पड़ जाए क्योंकि पहले ही इंडस्ट्री उनके खि‍लाफ खड़ी नजर आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement