Bigg Boss: सुशांत हुए घर से बाहर

रविवार को बिग बॉस के घर से सुशांत दिवगीकर बाहर हो गए. वे घर में बड़ा ही दिलचस्प गेम खेल रहे थे, लेकिन उन्हें बिग बॉस के घर को अलविदा कहकर जाना पड़ा. 

Advertisement
सलमान खान के साथ सुशांत दिवगीकर सलमान खान के साथ सुशांत दिवगीकर

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

रविवार को बिग बॉस के घर से सुशांत दिवगीकर बाहर हो गए. वे घर में बड़ा ही दिलचस्प गेम खेल रहे थे, लेकिन उन्हें बिग बॉस के घर को अलविदा कहकर जाना पड़ा.

सलमान खान, सुशांत के घर से बाहर जाने का दोषी करिश्मा को ठहराते हैं. क्योंकि एक एपिसोड में जब घर से एक बंदे का नाम एविक्शन से बाहर निकालने की बात आती है तो करिश्मा ने इससे मना कर दिया था, जबकि गौतम ने उन्हें बचाने के लिए कहा था.

Advertisement

बिग बम की बात आती है तो सुशांत को पुनीत इस्सर को जेल से रिहा करने का मौका दिया जाता है. अगर वे पुनीत को रिहा करते तो उन्हें घर के एक बंदे को सेवक बनाना पड़ता. वे पुनीत को जेल में ही रखते हैं.

पुनीत इस्सर को जनता ने बचा लिया है तो अब यह देखना मजेदार होगा कि वे घर में किस तरह का कोहराम मचवाते हैं, क्योंकि जब भी वे कुछ कहते हैं तो हंगामा होता ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement