Bigg Boss 12: सोमी ने बताया कौन होगा इस सीजन का विनर

Bigg Boss Season 12: सोमी खान हुईं वीकेंड के वार का शिकार. बाहर आने के बाद किया खुलासा. बताया कौन हो सकता है इस सीजन का विनर.

Advertisement
सोमी खान सोमी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

बिग बॉस सीजन 12 के बीते रविवार के एपिसोड में एक और कंटेस्टेंट वीकेंड के वार का शिकार हो गया. इस हफ्ते कंटेस्टेंट सोमी खान घर से बेघर हो गईं. घर से बाहर आने के बाद सोमी ने आज तक की टीम से खास बातचीत की और घर के भीतर होने वाली हलचल व सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा की. सोमी ने बताया कि उनकी नजर में कौन सा खिलाड़ी इस सीजन का विनर हो सकता है.

Advertisement

सोमी खान के मुताबिक दीपक ठाकुर घर के इस सीजन के विनर हो सकते हैं. दीपक के बारे में सोमी ने कहा, "दीपक बहुत एंटरटेनिंग और बहुत फोकस्ड है. बहुत शिद्दत से खेलते हैं अपना गेम चाहे वो टास्क परफॉर्म करना हो. घर में इनवॉल्वमेंट हो या लोगों को अपने गाने से एंटरटेन करना हो. दीपक का काफी अच्छा रोल रहा है इसलिए उनके अच्छे चांस हैं जीतने के."

उर्वशी के जाने के बाद दीपक ठाकुर का सोमी खान पर क्रश हो गया था और उनके लिए दीपक की फीलिंग्स कभी न कभी बाहर भी आती रहीं. दीपक की खुद के बारे में फीलिंग्ल को लेकर सोमी ने कहा, "मैं उनके सपनों की इज्जत करती हूं. हमारी दोस्ती शो के बाद भी बरकरार रहेगी."

बता दें कि सोमी खान के घर से बेघर होने के बाद दीपक ठाकुर फूट-फूट कर रोए थे. सोमी और दीपक के बीच तथाकथ‍ित अफेयर बताया जाता है. बता दें कि अब यह शो का आखिरी हफ्ता है और हर कंटेस्टेंट अपना पूरा दमखम दिखा रहा है. इस बारे में सोमी ने कहा, "अब सभी ओपन गेम खेल रहे हैं कोई भी सेफ साइड नहीं चल रहा है."

Advertisement

घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "दीपिका के लिए कहूंगी कि वह भाई गेम ज्यादा खेल रही हैं. श्रीसंत के लिए कहूंगी कि वह हमारे घर का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे हैं. वह अक्सर घर छोड़ने की धमकी देते देखे गए हैं लेकिन अब आप देखेंगे कि उनके भीतर बहुत चेंज आया है और वह खुद को बहुत कंट्रोल कर रहे हैं हालांकि केवी से उनकी बनती बिगड़ती रहती है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement