बिग बॉस सीजन 12 के बीते रविवार के एपिसोड में एक और कंटेस्टेंट वीकेंड के वार का शिकार हो गया. इस हफ्ते कंटेस्टेंट सोमी खान घर से बेघर हो गईं. घर से बाहर आने के बाद सोमी ने आज तक की टीम से खास बातचीत की और घर के भीतर होने वाली हलचल व सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा की. सोमी ने बताया कि उनकी नजर में कौन सा खिलाड़ी इस सीजन का विनर हो सकता है.
सोमी खान के मुताबिक दीपक ठाकुर घर के इस सीजन के विनर हो सकते हैं. दीपक के बारे में सोमी ने कहा, "दीपक बहुत एंटरटेनिंग और बहुत फोकस्ड है. बहुत शिद्दत से खेलते हैं अपना गेम चाहे वो टास्क परफॉर्म करना हो. घर में इनवॉल्वमेंट हो या लोगों को अपने गाने से एंटरटेन करना हो. दीपक का काफी अच्छा रोल रहा है इसलिए उनके अच्छे चांस हैं जीतने के."
उर्वशी के जाने के बाद दीपक ठाकुर का सोमी खान पर क्रश हो गया था और उनके लिए दीपक की फीलिंग्स कभी न कभी बाहर भी आती रहीं. दीपक की खुद के बारे में फीलिंग्ल को लेकर सोमी ने कहा, "मैं उनके सपनों की इज्जत करती हूं. हमारी दोस्ती शो के बाद भी बरकरार रहेगी."
बता दें कि सोमी खान के घर से बेघर होने के बाद दीपक ठाकुर फूट-फूट कर रोए थे. सोमी और दीपक के बीच तथाकथित अफेयर बताया जाता है. बता दें कि अब यह शो का आखिरी हफ्ता है और हर कंटेस्टेंट अपना पूरा दमखम दिखा रहा है. इस बारे में सोमी ने कहा, "अब सभी ओपन गेम खेल रहे हैं कोई भी सेफ साइड नहीं चल रहा है."
घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "दीपिका के लिए कहूंगी कि वह भाई गेम ज्यादा खेल रही हैं. श्रीसंत के लिए कहूंगी कि वह हमारे घर का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे हैं. वह अक्सर घर छोड़ने की धमकी देते देखे गए हैं लेकिन अब आप देखेंगे कि उनके भीतर बहुत चेंज आया है और वह खुद को बहुत कंट्रोल कर रहे हैं हालांकि केवी से उनकी बनती बिगड़ती रहती है."
aajtak.in