पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ता पर पूछा सवाल तो मिला चौंकाने वाला जवाब

माहिरा के साथ रिलेशनशिप में आने के सवाल पर पारस ने कहा- अब मुझे जल्दी लोगों पर विश्वास नहीं होता है. पारस के इस जवाब के बाद क्या ये कहा जा सकता है कि आकांक्षा ने उनका भरोसा तोड़ा है?

Advertisement
पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच शो जीतने की होड़ तेज हो गई है. घर के बाहर कई कंटेस्टेंट की लाइफ बहुत चर्चा में रही हैं. पारस छाबड़ा भी एक ऐसे ही कंटेस्टेंट हैं, जिनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने उनके बाहर से काफी सपोर्ट किया है. वहीं दूसरी तरफ आकांक्षा से रिलेशनशिप को लेकर वह काफी ट्रोल भी हुए हैं.

बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो

Advertisement

सलमान खान ने बताया था कि पारस छाबड़ा का ज्यादातर खर्चा उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ही उठाती हैं. हालांकि बाद में पारस ने ब्रेकअप के बारे में कहा था. पारस ने कहा था कि वह आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं करना चाहतीं. अब चैनल ने एक प्रोमो शेयर किया है. इसमें पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा से दोस्ती पर बात कर रहे हैं. माहिरा के साथ रिलेशनशिप में आने के सवाल पर पारस ने कहा- अब मुझे जल्दी लोगों पर विश्वास नहीं होता है. पारस के इस जवाब के बाद क्या ये कहा जा सकता है कि आकांक्षा ने उनका भरोसा तोड़ा है?

चैनल ने एक प्रोमो शेयर किया है. इसमें आसिम रियाज से उनके कमेंट के बारे में पूछा जाता है, जिसका वह अपने तरीके से बचाव करते हैं. दरअसल आसिम ने पारस छाबड़ा को 'नंगा' कहा था क्योंकि वीकेंड का वार में सलमान खान ने बताया था कि पारस छाबड़ा का सारा खर्चा उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी उठाती हैं.

Advertisement

बिग बॉस के घर के परफेक्ट बैचलर हैं सिद्धार्थ शुक्ला, संस्कारी प्लेबॉय को दी मात

पारस छाबड़ा इस सवाल को सुनकर काफी नाराज हो जाते हैं और अपनी सफाई में कहते हैं कि गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक-दूसरे को चीजें गिफ्ट करते हैं. इसमें 'नंगा' होने की बात क्या हो गई. कुछ ऐसा ही शहनाज गिल के साथ भी हुआ जब उनसे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दोस्ती के बारे में पूछा गया. शहनाज ने कहा कि इस बारे में घर से बाहर निकलने के बाद देखेंगे अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement